Daesh NewsDarshAd

प्रेम और शांति की बात करने वाले पुजारी जब आपस में भिड़ गए..

News Image

Patna - अध्यात्म और प्रेम की स्थली के पटना इस्कॉन मंदिर पुजारियों के दो गुट आपस में ही भिड़ गए और शांति की जगह अपरा तफरी की स्थिति बन गई.एक गुट पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास उर्फ कन्हैया सिंह का और दूसरा भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास का, दोनों कुत्तों ने जमकर एक दूसरे पर हाथ पर चलाएं.मंदिर परिसर में ही कैंपस और मुख्य गेट के बाहर पुजारियों में जमकर मारपीट हुई। पूरा परिसर रणक्षेत्र बन गया। खूब लाठी-डंडे चले। बाल पुजारियों तक को निजी सुरक्षा गार्ड बाउंसरों ने बेरहमी से बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा है। इस दौरान 12 से ज्यादा पुजारियों को चोट लगी। पुजारियों को मारपीट करता देख दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भी दहशत में नजर आए।

मारपीट की सूचना पर बीच-बचाव करने आई कोतवाली थाने की पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा। थाने पर शिकायत और इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास और प्रेसिडेंट पटना इस्कॉन मंदिर कृष्ण कृपा दास से DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने पूछताछ की। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मंदिर जैसे सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। किस स्तर पर कमी रही, इस सिलसिले में हाइयर ऑथरिटी से भी बातचीत की जाएगी.

वहीं भागलपुर इस्कॉन के अध्यक्ष ने पटना अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक शख्स अर्धनग्न हालत में है और पास खड़ी एक युवती चिल्ला रही है। वहीं ऑडियो में एक युवती और एक पुरुष की बातचीत है। दावा है कि पटना इस्कॉन अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने लड़की से छेड़खानी की है। वहीं मंदिर के पीआरओ नंद गोपाल दास ने कहा कि जिस वीडियो को जारी किया गया है वह सात साल पुराना है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image