Daesh NewsDarshAd

उधार में चाय पिलाने से किया इंकार, तो बदमाश ने दुकानदार के शरीर में आग लगा दी..

News Image

Saharsa - बार-बार चाय उधर में पिलाने से इंकार करने से नाराज बदमाश ने दुकानदार के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, इस वजह से चाय दुकानदार बुरी तरह से झुलस गया वह अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा है.

 आश्चर्य करने वाली यह सनसनीखेज वारदात बिहार के सहरसा जिले की है. यहां के बस स्टैंड में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है।बस स्टैंड के दक्षिणी भाग में गंगजला इस्लामिया चौक पर खगेश चंद्र चौधरी नामक एक व्यक्ति चाय की दुकान चलाकर जीवन यापन करता है।शनिवार को इस चाय दुकान पर लगातार उधार में चाय पीने वाला दिनेश मल्लिक उर्फ दीना नाम का एक व्यक्ति पहुँचा और चाय की मांग की,तो चाय दुकानदार ने अपना बकाया पैसा मांगा।इसपर दिनेश मल्लिक ने पहले तो गाली गलौज किया फिर अचानक चाय दुकानदार पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। इस आग में दुकानदार बुरी तरह झुलस गया।आसपास के लोगों ने आनन फानन में बुरी तरह जल चुके दुकानदार को बगल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है। 

इस बारे में बस ऑनर एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्र ने बताया कि आग लगाने वाला युवक इतना उग्र था कि उसने पेट्रोल की बोतल और आग का लुक्का साथ में लेकर आया था और पेट्रोल छिड़क कर लुक्का से आग लगा दिया।

इस पूरे मामले पर प्रभारी सदर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुए है और आरोपी दिनेश मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अग्रतर कारवाई कर रही है।

 सहरसा से नीरज की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image