Join Us On WhatsApp

पत्नी ने खोला राज, तो पति अपनी साली को लेकर हुआ फरार..

When the wife revealed the secret, the husband fled with his

Desk- पत्नी से विवाद होने के बाद एक शख्स अपनी नाबालिग साली को बाजार घूमाने के बहाने उसे लेकर फरार हो गया.अब जीजा और साली एक साथ रहने की कसमें खा रहे हैं, जिसके बाद उस शख्स की पत्नी के साथ ही पूरे ससुराल वाले परेशान हैं. नाबालिक के पिता ने अपने ही दामाद के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है.


जीजा और साली के प्रेम कहानी का यह मामला नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र का हैं.मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की शादी तीन साल पहले हुई थी,पर जिस लड़की से उसकी शादी हुई थी वह उसकी दूसरी शादी थी, पहले पति ने उसे विवाद की वजह से छोड़ दिया था, पर इस बात की जानकारी उस शख्स को नहीं थी. कुछ दिन पहले जब पति-पत्नी में विवाद हुआ तो गुस्से में पत्नी ने अपनी पुरानी कहानी बता दी कि उसका पहले पति उसे छोड़ दिया अब तुम भी छोड़ना चाहते हो . दूसरी शादी का राज खुलते ही पति गुस्से में आ गया और साथ रहने से मना कर दिया. इस बीच दोनों परिवार के बीच  पंचायत की गई और उसके बाद फिर दोनों ने साथ-साथ रहना स्वीकार कर लिया. इस बीच वह शख्स अपने ससुराल पहुंचा और नाबालिक साली को बाजार घूमने के बहाने घर से लेकर निकला और वहीं से दोनों फरार हो गए.

 इस घटनाक्रम की वजह से दोनों परिवार परेशान है शिकायत के बाद बिंद थानादार ने कहा है कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. एक जीजा पर ही अपनी नाबालिग साली को भगाने का आरोप लगा है. पुलिस जल्दी नाबालिग को बरामद कर लेगी.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp