Daesh NewsDarshAd

जब महिलाओं ने अचानक पुलिस को खदेड़ना शुरू किया, फिर..

News Image

GAYA-खबर बिहार के गया से है, जहां शराब कि सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से पथराव किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर ईट-पत्थर से पिटाई किया है।

 यह घटना गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा पंचायत के शिवरती पुर के महादलित टोला गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार डोभी पुलिस शिवरतीपुर के महादलित टोला गांव में सूचना पर शराब की छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दी और दौड़ा-दौड़ा कर ईट-पत्थर से पिटाई की। इस दौरान पुलिस को भागना पड़ा.  ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक ग्रामीण को मारपीट कर सर फोड़ दिया, जिसकी वजह से ग्रामीण आक्रोशित हो गये.

वही इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला की है। पुलिस पर हमला करने का वीडियो भी सामने आयी है। उसके आधार पर पहचान कराई जा रही है और एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कि रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image