Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जब भैंस पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे वोटर..

When voters arrived to vote riding on a buffalo

BETTIAH- छठे चरण के मतदान में बिहार में कई तरह की खूबसूरती देखी गई. कहीं 100 साल से बुजुर्ग अपना मतदान करते नजर आए अपने प्रदेश आकर वोट करते दिखे. वहीं पश्चिम चंपारण में एक वाटर भैंस पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा, जो काफी चर्चा का विषय रहा.। प•चम्पारण के बैरिया प्रखंड क्षेत्र के कोईरपट्टी घाट पर भैंस पर सवार होकर मतदान करने मतदाता नदी पार कर पहुंचे.इन मतदाताओ का कहना है कि नदी में पानी थोड़ा गहरा होने के कारण हम भैंस पर बैठकर मतदान करने नदी पार कर जा रहे हैं. दिक्कत होने के बावजूद मतदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में उत्साह दिखा.

 जैसे भी हो मतदान में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लिया. मतदाता रमेश यादव ने बताया कि दियारा क्षेत्र में हम लोगों का बसेरा है। पखनाहा डुमरिया पंचायत के बूथ नंबर 101 पर हम लोग को मतदान करने भैंस पर सवार होकर जा रहे हैं।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp