पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी काफी तेज है। एक तरफ बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कवायदें तेज है तो दूसरी तरफ दिल्ली में भी काफी हलचल हो रही है। इसी गहमागहमी के बीच सोमवार की शाम अचानक जदयू के दो बड़े नेता ललन सिंह और संजय झा अचानक चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में दोनों नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जानकारी मिल रही है कि NDA में यह पहले से तय था कि दुबारा सरकार बनने पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन अब विधानसभा अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री पद पर खींचतान चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू और भाजपा दोनों पार्टियां विधानसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रखना चाहती है वहीँ उप मुख्यमंत्री पद पर भाजपा के साथ ही चिराग की पार्टी को देने की बात चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों में यह तय हो गया हो गया है कि कैबिनेट में दोनों की हिस्सेदारी बराबर की होगी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर दोनों की नजर है और इसी वजह से दोनों के बीच टकराव की भी स्थिति है। जानकारी के अनुसार जदयू का कहना है कि विधान परिषद के सभापति का पद भाजपा के पास है तो दो विधानसभा अध्यक्ष का पद जदयू को मिलना चाहिए जबकि भाजपा का कहना है कि सीएम का पद जदयू के पास है तो विधानसभा पद पर उसका हक होना चाहिए।
यह भी पढ़ें - लालू परिवार में कलह पर तेज प्रताप ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगी मदद, कहा 'संभव है मेरे माता पिता को...'
बता दें कि NDA में मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी के लिए फार्मूला तय कर लिया गया है कि 6 विधायक पर एक मंत्री पद दिया जायेगा। इस फ़ॉर्मूला के अनुसार भाजपा जदयू बराबर मंत्री पद रखेंगे तो चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) को 3 और मांझी तथा कुशवाहा की पार्टी को एक एक मंत्री पद दिया जायेगा। इन्हीं मुद्दों को लेकर जदयू की तरफ से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भाजपा नेतृत्व के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा लिया जायेगा।
बता दें कि 20 नवम्बर को गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर की जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री-गृह मंत्री के साथ ही NDA के कई दिग्गज नेता जुटेंगे साथ ही भाजपा की तरफ से कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह में करीब 3 लाख लोग शामिल होंगे। इससे पहले 19 नवम्बर को जदयू और भाजपा के विधायक दल की बैठक की जाएगी और फिर NDA की सामूहिक बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जायेगा।
यह भी पढ़ें - एनकाउंटर में गिरफ्तार अपराधी पुलिस गिरफ्त से फरार, NMCH में चल रहा था इलाज