Daesh NewsDarshAd

Haryana Election Result : जहां जाती है, सत्यानाश कर देती है...अब कांग्रेस को हरवा दिया, जानें विनेश फोगाट को लेकर बृजभूषण सिंह ने क्या कुछ कहा

News Image

New Delhi : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) में कांग्रेस की हार लगभग तय है। हालांकि, पार्टी की सबसे चर्चित उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की है। कुश्ती से राजनीति में एंट्री मारने वाली विनेश ने जुलाना सीट से जीत दर्ज की है। इस उत्तर प्रदेश के कैसरगंज  सीट से पूर्व सांसद एवं कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने चुटकी ली है। बृजभूषण ने कहा है कि वो (विनेश फोगाट) खलनायक है, जहां भी जाती है, वहां सत्यानाश होता है। पहले कुश्ती में दो साल तक देश को चौपट किया। अब कांग्रेस में गई तो उसका हरियाणा में बेड़ा गर्क हो गया। बता दें, बृजभूषण और विनेश के बीच जुबानी जंग महीनों से जारी है।

जनता ने विपक्ष की कूटनीतियों को नकारा : बृजभूषण

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह आज यूपी के नगर गोंडा में नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित करने पहुंचे थे। उन्होंने हरियाणा  विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि जनता को किसानों के नाम पर जिस तरह से भ्रमित करने का प्रयास किया गया था, उसे जनता ने नकार दिया है। इस दौरान बृजभूषण ने बिना नाम लिए फोगाट पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनका क्या वो तो जीत ही जाएंगी। वो (कुश्ती) भी बेईमानी से जीतती थी, लेकिन उस जीतने वाले के चक्कर में कांग्रेस आज हार गई। ये जीतने वाले पहलवान नायक नहीं, खलनायक हैं।

कोर्ट में चल रहा केस

गौरतलब है कि फोगाट उन पहलवानों में थीं, जिन्होंने  बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। बीते साल कुछ पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था। इसके चलते आरोपी बृजभूषण को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष से हटना पड़ा था। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट भी नहीं मिला था। उनकी जगह उनके बेटे ने चुनाव लड़ा था। बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोपों का मामला कोर्ट में है। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image