Join Us On WhatsApp

बिहार के आठ मंत्रियों को कौन सा विभाग मिला, तेजस्वी ने कहा मोदीजी ने झुनझुना पकड़ा दिया..

Which portfolios did the eight ministers of Bihar get? Tejas

Desk- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल को भले ही एनडीए की सरकार कहीं जा रही हो, पर दूसरे कार्यकाल के मंत्री ही तीसरे कार्यकाल को चलाते नजर आएंगे, क्योंकि सीसीएस समेत सभी प्रमुख विभाग पुराने सरकार के मंत्रियों के ही हवाले है, वहीं बिहार से 8 मंत्री भले ही बनाए गए हो लेकिन कोई बड़ा  मंत्रालय यहां के मंत्री को नहीं मिल पाया है, जिसकी वजह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है और कहा है कि मोदी जी ने बिहार के मंत्रियों को झुनझुना थमा दिया है.
बिहार के 4 केंद्रीय मंत्रियों और 4 केंद्रीय राज्य मंत्री को मंत्रालय दिया गया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को अपने पिता और चाचा का विभाग खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय दिया गया है,वहीं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास विभाग के बजाय  टेक्सटाइल मंत्रालय मिला है।
मुंगेर के जेडीयू सांसद ललन सिंह को पंचायती राज, मत्स्य, पशुपालन मंत्रालय दिया गया है जबकि जीतनराम मांझी को लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय दिया गया है.
ररामनाथ ठाकुर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, नित्यानंद राय गृह राज्य मंत्री, सतीश चंद्र दुबे कोयला एवं खनन राज्य मंत्री एवं राजभूषण चौधरी को जल शक्ति राज्य मंत्री बनाए गये हैं।

 वही सीसीएस के तहत आने वाले मंत्रालय गृह, वित्त, रक्षा और विदेश विभाग पुराने मंत्री को ही दिया गया है, यानी अमित शाह गिरी विभाग राजनाथ सिंह रक्षा विभाग निर्मला सीतारमण वित्त विभाग और एस जयशंकर विदेश विभाग की कमान संभालेंगे. रेल मंत्रालय अश्विनी वैष्णवी चलाएंगे 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp