पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA ने अपनी सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। सीट शेयरिंग के अनुसार इस बार NDA में कोई बड़ा भाई नहीं होगा बल्कि जदयू और भाजपा बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जदयू भाजपा ने अपने पास 101- 101 सीटें रखी है तो दूसरी तरफ चिराग पासवान को 29 और मांझी - कुशवाहा को 6- 6 सीटें मिली हैं।
मांझी कुशवाहा नहीं हैं खुश
NDA में सीट शेयरिंग को आपसी सहमति बताया जा रहा है लेकिन असल में यह आपसी सहमति नहीं बल्कि दबाव वाला फॉर्मूला है। एक तरफ जहां भाजपा चिराग को 22 से 25 सीट ऑफर कर रही थी और उन्होंने अधिक सीटों की जिद पकड़ ली जिसके बाद 29 सीट पर जा कर माने तो दूसरी तरफ मांझी - कुशवाहा भी बिल्कुल खुश नहीं हैं। सीट शेयरिंग के मामले को लेकर मांझी ने कहा कि यह तो आलाकमान को सोचना चाहिए, जो भी आदेश होगा हम वह शिरोधार्य करते हैं तो दूसरी तरफ कुशवाहा ने भी अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि कम सीटें मिलने से आपलोग नाराज तो होंगे लेकिन जब अंदर की हकीकत समझेंगे तो आपकी नाराजगी दूर हो जाएगी।
कुशवाहा ने लिखा है
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों - लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे। किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखतीं हैं मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं। हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है। आपसे विनम्र आग्रह है कि आप गुस्सा को शांत होने दीजिए, फिर आप स्वयं महसूस करेंगे कि फैसला कितना उचित है या अनुचित। फिर कुछ आने वाला समय बताएगा। फिलहाल इतना ही।
चिराग यहां से उतारेंगे अपने उम्मीदवार
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चिराग पासवान 29 सीट लालगंज, गायघाट, दानापुर, ब्रह्मपुर, अरवल, रोसड़ा, बखरी, साहेबपुर कमाल, राजा पाकड़, हायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, गया, हिसुआ, फतुहा, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलरामपुर, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूमपुर, कसबा, सुगौली और मोरवा से अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
जीतन राम मांझी की हम को मिली ये सीटें
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीतन राम मांझी की हम पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में टेकारी, कुटुंबा, अतरी, इमामगंज, सिकंदरा और बराचट्टी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी।
उपेंद्र कुशवाहा की सीट
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खाते में सासाराम, दिनारा, उजियारपुर, महुआ, बाजपट्टी और मधुबनी सीट गई है.