राँची मण्डल मे आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब के धरपकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है उसी क्रम में टाटीसिल्वे स्टेशन पर आरपीएफ फ्लाइंग टीम तथा रांची पोस्ट का आरपीएफ स्टाफ ने एक संदिग्ध व्यक्ती को बड़े आकार के पिट्ठू बैग के साथ बैठा देखा। जब उससे भारी सामान के बारे में पूछा गया तो वो हड़बड़ा गया। संदेह होने पर उसके पिट्ठू बैग की जांच की गई तो ट्रॉली बैग में कुछ विविध शराब की 12 बोतलें, कीमत अनुमानित 8,400/- रुपये पाया गया। पूछने पर उसने अपना नाम अभिराज कुमार, उम्र 20 वर्ष पता-चुटिया, केसरी बागान, रांची बताया कि सभी शराब की बोतलें रांची से खरीदी थीं और ट्रेन से बिहार में ऊंची कीमत पर बेचने जा रहे थे। बाद मे तमाम शराब कि बोतलों को एएसआई पी आर प्रजापति ने उपलब्ध गवाह की उपस्थिति में मौके पर ही जब्त कर लिया और व्यक्ति सहित शराब कि बोतलों को आबकारी विभाग राँची को सुपुर्द किया गया।