गया जी: बिहार में चुनाव से पहले एक तरफ सरकार जहां चुन चुन कर एक एक वर्गों की मांग पूरी कर रही है तो इसी कड़ी में अब ट्रक एसोसिएशन सरकार के साथ आरपार के मूड में दिखाई दे रहा है। बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गया जी में आयोजित की गई। बैठक के दौरान ट्रक ऑनर ने कहा कि जो पार्टी हमलोगों का सपोर्ट करेगी हम भी सिर्फ उसी पार्टी को सपोर्ट करेंगे और उन्हें वोट करेंगे।
बैठक में सदस्यों ने अपनी सात सूत्री मांग भी रखी जिसमें तीन प्रतिशत टैक्स वृद्धि पर लगाने, परमिट में 20 हजार रूपये निश्चित है फिर अर्थदंड पर रोक, नई खनन नीति 2024 में पुनः संशोधन, बिहार पुलिस द्वारा ट्रक मालिक और चालकों को जांच के नाम पर परेशान करने से रोकना, टोल प्लाजा पर दमनकारी व्यवहार से पैसा वसूली पर रोक, निरस्त कर नए परमिट बनाने में लिए जा रहे रूपये, ई-चालान प्रणाली में अव्यवस्था इत्यादि पर रोक लगाने की मांग शामिल है।
यह भी पढ़ें - हमारे लिए पूरा देश ही है 'अनमोल रतन', भाजपा के बिहार बंद के आह्वान पर कांग्रेस ने कहा...
बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो हमलोग वोट बहिष्कार का एलान करेंगे और जो हमें सपोर्ट करेगा हम भी उसी के पक्ष में खड़ा होंगे। इस मौके पर बिहार ट्रक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लल्लू बाबू, गया जिला अध्यक्ष मनजीत कुमार आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें - हताश हो कर कर रहे हैं जनता को गुमराह, नालंदा में महागठबंधन के एकता सम्मेलन में विपक्षी...