Join Us On WhatsApp

'अपराधी कोई भी हो कठोरतम सजा मिलेगी', पटना में बीजेपी नेता की हत्या पर बोले मंगल पांडे

'Whoever the culprit is, he will get the harshest punishment

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और बीजेपी नेताओं की जा रही जान पर मंगल पांडे ने कहा कि मैं भी उनसे व्यक्तिगत तौर पर जुड़ा हुआ था. हमारे पार्टी के कार्यकर्ता थे. मन को तकलीफ और पीड़ा देने वाली यह घटना है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर कार्रवाई कर रही है. अपराधी तुरंत पकड़े जाएंगे. अपराधियों को कठोरतम सजा मिलेगी. बीजेपी नेता की हत्या पर विपक्ष के जरिए उठाए गए सवाल पर मंगल पांडे ने कहा कि अपराधी ने अपराध किया है जो अपराधी हैं, उनको कठोरतम सजा दिलाई जाएगी. बीजेपी के कार्यकर्ता थे और हम सब इस खबर से मर्माहत हैं. वहीं लोकसभा के नेता विरोधी दल राहुल गांधी के विदेश में जाकर भारत में बेरोजगारी जैसे मामलों पर चर्चा करने को लेकर बीजेपी नेता ने बड़ा हमला किया है. बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राहुल गांधी का इस देश के प्रति कभी भी प्रेम नहीं रहा है. जो देश से प्रेम करेगा वह विदेश में जाकर अपने देश के लिए एक भी शब्द ऐसा नहीं बोलेगा, जिसका नेगेटिव प्रचार विदेश की मीडिया में हो. राजीव गांधी और सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, ऐसी टिप्पणी करते हैं. इससे विदेशी मीडिया में भारत की चर्चा होने लगती है. राहुल गांधी संसद में नेता प्रतिपक्ष हैं उन्हें भारत की छवि बढ़ाने का काम करना चाहिए था. भारत का अपमान करना राहुल गांधी का स्वभाव है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp