बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के मलवे को हटाने के लिए कल मुंबई और मद्रास से एक स्पेशल टीम बुलाई गई थी पर 14 हज़ार टन मलबे को हटने में काफी परेशानी हो रही है मलबे को हटाने के लिए पांच उच्च क्षमता वाले पोकलेन मशीन भी लाए गए हैं , लेकिन इन सब के बावजूद भी आज दुसरे दिन मलबा हटाने का काम ठप हो गया है .
सरकार की तरफ़ से पुरे मलबे को हटाने के लिए 15 दिनों समय दिया गया है , वही इतने ज्यादा मात्रा में मलबे को हटाना एक चुनौती से कम नहीं है ,खबरों की माने तो मुंबई और मद्रास से टीम आई पर वो मलबे को हटाने में असफ़ल रही इसी को ध्यान में रखते हुए अब नोएडा से एक स्पेशल टीम को बुलाया गया है और ये वही टीम है जिसने दिल्ली में ट्विन टावर को गिराया था ,वही ये मलबा पुल बना रही एसपी सिंगल कंपनी को हीं हटाना है ,मुंबई से एक्सपर्ट की एक टीम ध्वस्त पुल का निरीक्षण कर जायजा लेने कल पहुंची थी और निर्माण कंपनी के अधिकारी से बातचीत कर मलबे को हटाने की प्रक्रिया को शुरू किया था .
बता दे की 4 जून को शाम के समय ये पुल का करीब 100 मीटर हिस्सा गंगा में डूब गया था ,2014 में इसका शिलान्यास हुआ था , इससे पहले भी एक बार और इस पुल का एक हिस्सा टूट कर गिरा था ,वही इस पुल की लागत 1700 करोड़ से अधिक आंकी गई है ...