Daesh NewsDarshAd

चिराग़ पासवान ने एक बार फिर क्यों दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई

News Image

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी, हरित क्रांति के जनक एवं देश के पूर्व कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न सम्मान से अलंकृत करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार जताया है श्री चिराग ने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि आजीवन किसानों मजदूरों के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय ऐतिहासिक है। चौधरी चरण साहब से मेरे पिता पद्म भूषण स्वः रामविलास पासवान जी के रिश्ते बेहद मधुर थे। किसान आंदोलन में दोनों ने किसानों की आवाज को बुलंद किया। यह सम्मान देश के हर एक अन्न दाताओं का सम्मान है । देश के लोक प्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार।

देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और भारत में 'हरित क्रांति' के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। भारतीय कृषि और कृषकों की स्थिति में सकारात्मक बदलाव के लिए स्वामीनाथन जी के अतुलनीय योगदान को यह देश सदैव याद रखेगा।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न से अलंकृत करने का निर्णय स्वागत योग्य है।

भारत में उदारीकरण की शुरुआत कर आर्थिक विकास की मजबूत नींव रखने वाले श्री पीवी नरसिम्हा राव जी को यह सम्मान देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image