2024 में आईपीएल का धमाकेदार सीजन जारी है. वहीं, कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने के लिए मिला. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 47 रनों के अंतर से हरा दिया. जिसके बाद एक सवाल यह उठ रहा कि, दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में आखिर क्यों हारी ? बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स महज 140 रनों पर सिमट गई.
कप्तान अक्षर पटेल ने कही बड़ी बात
इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की हार को लेकर टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने बड़ी बात कह दी है. कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि, कैसे दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. अक्षर पटेल ने कहा कि, हमारी टीम को कैच छोड़ना महंगा पड़ा. हम आरसीबी को 150 रनों तक रोक सकते थे, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे. उन्होंने कहा कि, अगर आप अपने पहले 4 विकेट पावरप्ले में गवां देंगे तो निश्चित तौर पर संघर्ष करेंगे, इस पिच 16-170 रन पार स्कोर होता. इस पिच में दोहरी गति थी. कई गेंदें तेजी से बल्ले पर आ रही थी, जबकि कई गेंदें रुक रही थी. अगर आपका प्रमुख बल्लेबाज रन आउट होकर पवैलियन लौटता है और पावरप्ले में 4 बल्लेबाज खो देते हैं तो फिर आपकी मुश्किलें बढ़नी तय हैं.
प्लेऑफ उम्मीदों पर भी रखी अपनी राय
इसके साथ ही अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ उम्मीदों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, यहां से कुछ भी संभव है, लेकिन हम इतनी दूर की नहीं सोच रहे. इस बीच आपको जानकारी दे दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के 13 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. अब यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें 14 मई को आमने-सामने होगी. अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराने में कामयाब रहती है तो फिर 14 प्वॉइंट्स हो जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद प्लेऑफ के लिए भाग्य अपने हाथों में नहीं होगा.