Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लालू क़े बड़े लाल तेजप्रताप इन दिनों परेशान हैं, जानें वजह..

Why is Lal's elder son Tej Pratap upset?

Patna - लाल यादव के बड़े लाल  और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों काफी परेशान चल रहे है।इसकी वजह है स्ट्रैंड रोड स्थित उनका 26 नंबर सरकारी आवास।मंत्री पद जाने के बाद 3 एम स्ट्रेंड स्थित आवास खाली करके 2 महीने पूर्व ही वे अपने नए आवास में रहने चले गए थे. पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सरकारी उदासीनता एवं ठेकेदार सुनील यादव पर मनमानी का आरोप लगाया. उनकी माने तो उन्हें सरकारी आवास के नाम पर एक जर्जर टूटा फूटा और कचरे के ढेर से भरा आवास मिला है और उसी में ही रहना पड़ रहा है।यहां ना तो मरम्मत कराई जा रही है और ना ही शिकायत पर ध्यान दिया जा रहा है ।बस सरकारी मकान के नाम पर खंडहर दे दिया गया है,बिजली भी ना होने एवं बारिश के दौरान परिसर में बने गड्ढों में पानी जमने की वजह से रात को साँप बिच्छु भी आये दिन निकलते रहते है।बस दिखावे के नाम पर मकान को ऊपर से चमका दिया गया है।

 तेज प्रताप ने अपने आवास की जर्जर स्थिति को दिखा ठेकेदार एवं एक्सक्यूटिव इंजीनियर पर करवाई की मांग कर रहे है।अब देखना है कि तेजप्रताप क़े इस कदम क़े बाद सरकार क्या करती है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp