Daesh NewsDarshAd

जमुई में शख्स ने पत्नी और मासूम बेटी की हत्या की, और फिर..

News Image

Jamui- खबर जमुई से है, जहां सनकी पति ने अपनी पत्नी और 4 माह की मासूम बेटी की हत्या कर दी, फिर खुद की जान लेने की कोशिश की.

यह घटना जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पैलवाजन गांव का है.मोहम्मद  ओलायत ने अपनी पत्नी और चार माह की दुधमुंही बच्ची को गले मे दुपट्टा लगाकर मार डाला  । इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोनो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया कर रही है  । इस मामले में मृतका के पिता मो हलीम के द्वारा थाने में आवेदन पत्र देकर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए सोनो थाना में एक आवेदन दी गई है  । आवेदन मे कहा गया है कि अपनी पुत्री की शादी पैनवाजन गाँव निवासी असरा मियां का पुत्र ओलाम उर्फ सौनु के साथ यथा शक्ति दान देकर किया।शादी के बाद ससुराल वालों द्वारा मोटर साइकिल खरीदने के लिए एक लाख रुपये नगद की मांग करने लगे।उनकी मांगों को पुरा नहीं करने के कारण ससुराल वालों द्वारा मेरी पुत्री ओर चार माह की दुधमुहीं बच्ची की गले मे दुपट्टा लगाकर जान से मार डाला। इधर पत्नी ओर दुधमुहीं बच्ची की हत्या के बाद पति ओलाम ने तेज धारदार हथियार से खुद के गले में हमला कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया , जिसे सोनो पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया, पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image