Daesh NewsDarshAd

पुलिसवाली बनते ही पत्नी हुई बेवफा, एक मुलाक़ात के लिए तरस रहा है पति..

News Image

Gaya -बिहार के गया में पत्नी ने सरकारी नौकरी लगते ही पति के साथ बेवफाई करते हुए उसके साथ रहने से मना कर दिया है. शादी के बाद पति ने मजदूरी और मेहनत कर अपनी पत्नी प्रीति कुमारी को पढ़ा लिखा कर बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगवाया, लेकिन अब बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवा शुरू करने के साथ मजदूर पति को छोड़ अलग रहने का फैसला ले लिया है.

यह पूरा मामला गया जिला के शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के ग्राम भुजौल से जुड़ा हुआ है. यहां के निवासी मिथिलेश कुमार की शादी वर्ष 2017 में प्रीति कुमार नाम की युवती के साथ हुई थी, जो झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है. शादी के बाद एक बच्चा हुआ, जो कि 6 साल के करीब उम्र का है. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन इसके बीच 2021 में उसकी पत्नी बोधगया बीएमपी में नौकरी लगने के बाद उससे दूर होने लगी और अब उसका न फोन उठाती है और ना मिलना चाहती है। 

इस संबंध में पति मिथिलेश कुमार ने गया एसएसपी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी उसके पास नहीं आ रही है. वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है, लेकिन वह उससे मिलना भी नहीं चाहती. एसएसपी को लिखा है, कि उसकी पत्नी से मिला दिया जाए. इसकी पत्नी फिलहाल में बीएमपी बोधगया में पोस्टेड है. बताया कि उसने काफी मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी की नौकरी लगवाई.शादी के बाद काफी कुछ किया लेकिन अब नौकरी लगने के बाद वह इस तरह का काम कर रही है और मेरे पास नहीं आ रही है.

वही लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.वही, इस संबंध में बोधगया बीएमपी में तैनात महिला सिपाही प्रीति कुमारी का कहना है कि पति से तंग आकर दूर रहना चाहती हूं। एटीएम कार्ड को हमसे छीनकर पैसे की निकासी कर लेता था। दहेज के लिए भी हमे टॉर्चर किया जाता रहा। हमने विभाग में इसकी लिखित शिकायत देकर अवगत करा चुंकी हूं। अब हम इनके साथ नहीं रहना चाहती हूं।
गया से मनीष की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image