Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लव मैरिज के 3 साल बाद पत्नी की निर्मम हत्या, जाने वजह

Wife brutally murdered after 3 years of love marriage, know

Jamui - 3 साल पहले लव मैरिज और अब बीच सड़क पर पति ने पत्नी की चाकू मार का  हत्या कर दी.. यह मामला बिहार के जमुई जिला से जुड़ा हुआ है

 मिली जानकारी के अनुसार जमुई में एक पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर 15 से ज्यादा बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पत्नी चिल्लाती और चीखती रही, छोड़ देने की गुहार लगाती रही लेकिन वह नहीं माना। पेट और कंधे से खून बहता रहा..जान बचाने के लिए वह दौड़ती रही ।लेकिन वह नहीं माना बीच सड़क  पर मर्डर की तस्वीर पास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है ।


सोनल अपनी छोटी बहन और बच्चे के साथ मंदिर से घर के लिए जा रही थी. उसका पति कुंदन आता है और उसे बात करने के लिए कहता है दोनों बहने बात करने से मना कर देती है इसके बाद कुंदन चाकू निकलता है और सोनल पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर देते।पहले वह सोनल को तीन चार बार चाकू मारता है जैसे ही वह नीचे गिरती है वह तावड़तोड़ हमले शुरू कर देता है। सोनल इसके बाद भी उठकर भागने की कोशिश करती है लेकिन कुंदन उसे दौड़ाता है और फिर चाकू से हमले करने लगता है ।बीच सड़क पर करीब 1 मिनट तक कुंदन यह सब करता रहा उसे दौरान आसपास  10 से ज्यादा लोग मौजूद थे लेकिन उसे बचाने कोई सामने नहीं आता सब चुपचाप तमाशा देखते रहे।

मृतका की बहन प्रिया सिंहा ने बताया कि 3 साल पहले कुंदन से सोनल ने लव मैरिज की थी. ।इसके बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ ।उसने बताया कि उसका पति उसे मारता पीटता था. इसी बात को लेकर दोनों में बीच में मन मुटाव चल रहा था ।

इसके बाद सोनल अपने पिता किशोर आनंद के घर आ गई थी ।प्रिया ने बताया कि शनिवार के सुबह महाराजगंज स्थित शिव मंदिर में अपनी बहन के साथ पूजा कर अभी घर लौट रहे थे इसी दौरान उसका पति भी वहां पहुंच गया ।कुंदन राम ने  उसे बच्चा छीनने लगा जब सोनल ने बच्चा देने से इनकार किया तो उसने उसे चाकू मार दिया।हालांकि उसकी बहन ने यह भी कहा कि बीच बचाव किया जिसमें वह भी घायल हो गई ।घटना के बाद आरोपी कुंदन राम मौके से फरार हो गया

 घटना जमुई टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले की है.मृतका के पिता इंद्रजीत सिंहा ने बताया कि उनकी बेटी पूजा करने गई थी उसका पहले से ही रेकी किया जा रहा था। घर से निकलते ही लाइनर ने आरोपी को फोन कर बता दिया कि वह घर से निकल गई है इसके बाद मौके पर आरोपी कुंदन राम अपने  सहयोगियों के साथ वहां पहुंचा था जिसने हत्या में उसका सहयोग किया. उन्होंने बताया कि लाइनर में एक महिला एक पुरुष है

 इंद्रजीत सिंहा ने बताया कि बेटी की तलाक को लेकर फैमिली कोर्ट में कैस चल रहा था। अगले तारीख में उसका तलाक हो जाता। लेकिन उससे पहले ही कुंदन ने उसे मार दिया ।उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी 2 साल पहले भी उनकी बेटी को घर से उठाकर बेचने के लिए ले गया था. उसको लेकर भी एफआईआर दर्ज की गई थी.


 जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp