पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में हलचल तेज हो गई है। सीटो पर उम्मीदवार के चयन और सीट शेयरिंग को लेकर राजनीतिक दलों में मंथन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के चुनाव समिति की बैठक की जा रही है। बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े, दोनों उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय समेत अन्य केंद्रीय और राज्य के मंत्री और चुनाव समिति के सदस्य शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में भाजपा के सीटिंग विधायकों के 5 वर्ष के कार्यकाल का लेखा जोखा किया जा रहा है जिसका रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही यह निर्णय लिया जाएगा कि किस सीटिंग विधायकों को दुबारा मौका दिया जाएगा या उनका टिकट काटा जाएगा। बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के टिकट के दावेदारों के साथ एक बैठक की थी जिसमें उन्होंने विधानसभा सीटों की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि पार्टियों के द्वारा सीट की समीक्षा के आधार पर NDA में सीट शेयरिंग पर भी बातचीत की जाएगी।