Join Us On WhatsApp

निशांत बनेंगे मुख्यमंत्री? कांग्रेस ने दिया अपनी पार्टी में आने का ऑफर तो राजद ने...

लोकसभा चुनाव के समय से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा हो रही है. एक बार फिर निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा तेज हुई तो कांग्रेस ने बड़ा ऑफर दिया जबकि राजद ने तो...

Will Nishant become the Chief Minister?
निशांत बनेंगे मुख्यमंत्री? कांग्रेस ने दिया अपनी पार्टी में आने का ऑफर तो राजद ने...- फोटो : Darsh News

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें बीच बीच में चर्चा का बाजार गर्म कर देती है। अब एक बार फिर निशांत के राजनीति में आने की चर्चा शुरू हुई तो कांग्रेस ने उन्हें अपनी पार्टी में आने का न्योता भी दे दिया। हालांकि अब तक निशांत कुमार या उनके पिता सीएम नीतीश की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि वे राजनीति में आना भी चाहते हैं या नहीं। 

दरअसल निशांत कुमार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गृह जिला नालंदा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां राज्य सरकार की विकास योजनाओं और विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया था। निशांत कुमार के द्वारा विकास कार्यों के निरीक्षण के बाद एक बार फिर चर्चा तेज हो गई कि वे जल्द ही राजनीति में शामिल होंगे। अब उनके राजनीति में आने की चर्चा के बीच कांग्रेस ने उन्हें अपनी पार्टी में आने का न्योता दिया है।

यह भी पढ़ें        -    थानाध्यक्ष का प्राइवेट ड्राईवर ले गया था CCTV का DVR, जांच के दौरान SIT के साथ दिखी रौशनी कुमारी तो फिर उठने लगे सवाल

इस मामले में बात करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि भाजपा और जदयू के कुछ नेता नीतीश कुमार को रिप्लेस करने की जुगाड़ में हैं। उनकी खुद की पार्टी दो भागों में बंटी हुई है जिसमें एक भाग के नेता चाहते हैं कि निशांत अपने पिता का उत्तराधिकारी बनें जबकि दूसरा भाग चाहता है कि नीतीश कुमार को हटा कर पार्टी पर कब्ज़ा जमा लें। उन्होंने निशांत कुमार को गलत लोगों के बीच फंसे होने की भी बात कही और कहा कि मैं उन्हें सलाह देना चाहता हूँ कि वे जदयू छोड़ कर कांग्रेस में आ जायें और अपनी राजनैतिक पारी की शुरुआत करें।

वहीं इस मामले में राजद भी भला कहाँ चुप रहने वाली थी। राजद की प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि जदयू और भाजपा के बीच बर्चस्व की लड़ाई चल रही है। IAS लॉबी भी नीतीश कुमार को निशांत से रिप्लेस करना चाहती है ताकि वे लोग कंफर्टेबल जोन में रह सकें। आप जल्द ही देखेंगे कि निशांत कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें        -    NEET छात्रा संदिग्ध मौत में SIT जांच में बड़ा खुलासा, मनीष रंजन का मोबाइल लोकेशन....


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp