Join Us On WhatsApp

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच में बारिश बनेगी खलल ? क्या है मौसम का अपडेट

Will rain cause disruption in the match between India and So

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनलिस्ट भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक बार फिर से मुकाबला होना है. डरबन के किंग्समीड में ये मुकाबला खेला जाएगा. इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच आज खेला जाएगा. बता दें कि, ये चार मैचों की सीरीज है. दोनों टीमें इससे पहले टी20 विश्व कप के फाइनल में भिड़ी थीं, जिसमें भारत ने करिश्माई जीत दर्ज करते हुए दूसरी बार टी20 विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. बात करें भारतीय टीम की तो, भारत के खिलाड़ी अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए पूरी-पूरी कोशिश करेंगे.

बता दें कि, भारत ने अपनी पिछली टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी, जिसमें 3-0 से जीत हासिल की थी. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में मौसम को लेकर चिंता बनी हुई है. कहा जा रहा है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, वेदर कंपनी एक्यूवेदर के अनुसार, डरबन में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है. मैच शुरू होने से ठीक पहले कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जिससे पिच की स्थिति प्रभावित हो सकती है. पूरे दिन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को ठंड और उमस का सामना करना पड़ सकता है.

जानकारी के मुताबिक, हवा की गति आमतौर पर 13 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी, लेकिन कभी-कभी यह 41 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है. इसके साथ ही बारिश की 40% संभावना है, जिसमें गरज-चमक की 24% संभावना भी शामिल है. दिन में हल्की बूंदाबांदी की संभावना केवल 10% है, लेकिन शाम को बारिश का खतरा बढ़ सकता है. हालांकि, इस हल्की बारिश के बावजूद मैच के सुचारू रूप से जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि गंभीर बाधा की संभावना फिलहाल कम है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp