Join Us On WhatsApp

क्या टूट जाएगा महागठबंधन? मुकेश सहनी के बयान के बाद सभी नेता भागे दिल्ली...

क्या टूट जाएगा महागठबंधन? मुकेश सहनी के बयान के बाद सभी नेता भागे दिल्ली...

Will the grand alliance break?
क्या टूट जाएगा महागठबंधन? मुकेश सहनी के बयान के बाद सभी नेता भागे दिल्ली...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी गई जबकि महागठबंधन में स्थिति काफी तनावपूर्ण दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां पूर्व मंत्री मुकेश सहनी काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ पशुपति पारस भी अलग रास्ता खोजने में जुट गए हैं। वहीं इन सब बातों को लेकर कांग्रेस और राजद में भी अफरातफरी का माहौल है। रविवार की शाम लालू - तेजस्वी तो लैंड फॉर जॉब मामले में फैसले को लेकर कोर्ट के निर्देशानुसार दिल्ली के लिए रवाना हुए तो दूसरी तरफ मुकेश सहनी काफी गुस्से में दिल्ली गए हैं। इसके बाद देर शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत बिहार कांग्रेस के बड़े नेता भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। माना जा रहा है कि सोमवार को सभी नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और महागठबंधन में एक बार फिर से बिगड़ी चीजों को सही करने की कोशिश की जाएगी। 

NDA ने कर दिया हम भी करेंगे

दिल्ली जाते वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आपलोग चिंता नहीं कीजिए, उन लोगों ने घोषणा कर दी है तो अब उसके हिसाब से हम भी घोषणा कर देंगे। राजेश राम ने कहा कि हमलोग दिल्ली जा रहे हैं जहां हमारे नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक करेंगे और फिर सीट शेयरिंग की घोषणा कर देंगे। NDA ने घोषणा कर दी है तो उससे हम अपने आप को नहीं जोड़ रहे हैं बल्कि अपने काम से जा रहे हैं। वहीं VIP प्रमुख मुकेश सहनी के नाराज होने के सवाल पर राजेश राम ने कहा इस संबंध में हम पहले उनसे पूछेंगे फिर आपलोगों को बता देंगे।

उन्होंने मुकेश सहनी के बयान कि पटना में महागठबंधन बीमार हो गया है इलाज करवाने जा रहे हैं के बयान पर राजेश राम ने कहा कि बीमार NDA है, इंडिया गठबंधन पूरी तरह से स्वस्थ है। NDA का फाइनल हो गया है तो हम भी फाइनल कर लेंगे।  

कल कर देंगे घोषणा

वहीं विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि इन्हीं चीजों का इंतजार हो रहा था, अब हम भी कल सीट शेयरिंग की घोषणा कर देंगे। उन्होंने कहा कि इन्हीं चीजों का इंतजार था, इसी चीज के लिए दिल्ली जा रहे हैं हम भी घोषणा कर देंगे। उन्होंने VIP चीफ मुकेश सहनी के बयान पर कहा कि सब कोई अपने हिसाब से आजाद हैं, किसी को बोलने से हम मना कर सकते हैं? शकील अहमद खान मुकेश सहनी के बयान पर कुछ भी कहने से बचते दिखे। शकील अहमद खान ने मुकेश सहनी की नाराजगी को लेकर समझौता करने के सवाल पर कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है मौजूदा सरकार को हटाना।

बता दें कि रविवार की शाम VIP चीफ मुकेश सहनी काफी गुस्से में दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं और इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि महागठबंधन बिहार में बीमार हो गया है। दिल्ली में बड़े बड़े डॉक्टर हैं तो वहां बेहतर उपचार कराने का रहे हैं। VIP चीफ के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में उथल पुथल मच गई और फिर कांग्रेस नेता भी आनन फानन में दिल्ली रवाना हो गए। 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp