Daesh NewsDarshAd

Wipro और Infosys शेयरधारकों की मौज; एक शेयर के बदले मिलेगा एक और शेयर, Axis Bank Share पर भी बड़ा अपडेट

News Image

New Delhi : देश की दो सबसे बड़ी आईटी कंपनियों ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जमकर मुनाफा कमाया है। विप्रो और इंफोसिस ने मुनाफे में अपने शेयरधारकों को लाभांश देने का ऐलान किया है। इसके तहत ये दोनों कंपनियां अपने-अपने शेयरधारकों को एक शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर देंगी। दूसरी ओर आज बैंकिंग शेयरों में उछाल है। सबसे अधिक एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी है। यह 4.78 प्रतिशत चढ़ा है। यह 1185.15 रुपए पर है।

विप्रो का शुद्ध मुनाफा 21.2 प्रतिशत बढ़ा

बता दें, विप्रो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 21.2 प्रतिशत बढ़कर 3208.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 2,646.3 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 0.95 प्रतिशत कम होकर 22,301.6 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22,515.9 करोड़ रुपए रही थी। 

Wipro के CEO ने क्या कहा?

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनि पल्लिया ने कहा कि दूसरी तिमाही में मजबूत क्रियान्वयन से मदद मिली। इससे कंपनी के राजस्व में वृद्धि, बुकिंग और मुनाफे की उम्मीदें पूरी हुईं हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 में बोनस शेयर देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के पात्र शेयरधारकों को हर पूर्ण-चुकता शेयर पर 2 रुपए के मूल्य वाला एक शेयर दिया जाएगा। 

बोनस शेयर क्रेडिट डेट जानें

विप्रो ने कहा कि बोर्ड की मंजूरी की तारीख से 2 महीने के अंदर शेयर क्रेडिट या डिस्पैच किए जाएंगे। मतलब 15 दिसंबर 2024 तक। दरअसल, क्रेडिट तारीख वह होता है, जब बोनस शेयर शेयरधारकों के डीमैट खातों में जमा हो जाते हैं। कंपनियां स्टॉक में तरलता बढ़ाने और निवेशकों के व्यापक आधार के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। बोनस शेयर मौजूदा शेयरधारकों को बिना अतिरिक्त लागत के दिए गए पूर्ण भुगतान वाले अतिरिक्त शेयर होते हैं। 

इंफोसिस को  6,506 करोड़ रुपए का मुनाफा

इंफोसिस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 6506 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इसमें सालाना आधार पर 4.7% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले इसी तिमाही में 6212 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 40986 करोड़ रुपए की आय हुई। इसमें सालाना आधार पर 5.1% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 38994 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 21 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को मंजूरी दी है। कंपनी का शेयर आज 1884.35 रुपए पर है। यह 84.10 रुपए गिरा है। कल यानी 17 अक्टूबर को शेयर में 2.84% की तेजी थी। यह 1974 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image