Join Us On WhatsApp

नई सरकार के गठन के साथ CM नीतीश उतरे सड़क पर, JP गंगा पथ और MLA फ्लैट्स...

नई सरकार के गठन के साथ CM नीतीश उतरे सड़क पर, JP गंगा पथ और MLA फ्लैट्स...

With the formation of the new government, CM Nitish took to
नई सरकार के गठन के साथ CM नीतीश उतरे सड़क पर, JP गंगा पथ और MLA फ्लैट्स...- फोटो : Darsh News

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित MLA आवास का किया निरीक्षण, जे पी गंगा पथ के सौंदर्यीकरण कार्य का भी लिया जायजा

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दारोगा राय पथ स्थित नवनिर्मित एमएलए आवास (डुप्लेक्स बंगला) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने एमएलए आवास के विभिन्न भागों का जायजा लिया और वहां उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी आवासों में निर्वाचन क्षेत्र संख्या और विधानसभा क्षेत्र अंकित है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नवनिर्मित विधायक आवास बहुत अच्छा बना है। इन आवासों को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्र संख्या और विधानसभा क्षेत्र के आधार पर शीघ्र ही आवंटित कर दिया जायेगा। इस आवास में सभी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध हैं। इस परिसर का सौंदर्यीकरण भी बहुत अच्छे ढंग से किया गया है।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो रही है। अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ का सौंदर्यीकरण कार्य बेहतर ढंग से करायें। पथ के बगल में बनने वाले पार्क में रेलिंग का भी निर्माण करायें ताकि लोग सुरक्षित रह सकें और उन्हें घूमने-फिरने में सुविधा हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ चन्द्रशेखर सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष परासर, पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, नगर आयुक्त यशपाल मीणा, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp