Join Us On WhatsApp

महिला अधिकारी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, आरोपी ट्रेनी सीनियर डिप्टी कलेक्टर फरार..

Woman officer alleges sexual harassment, accused trainee sen

Patna :- तैयारी के दौरान कोचिंग में दोनों की दोस्ती हुई, परीक्षा पास करके दोनों अधिकारी बन गए और फिर दोनो ने शादी का फैसला कर लिया. शादी से पहले ही दोनो ने कई बार शारीरिक संबंध बनाया, पर बाद में लड़के के परिवार वालों ने शादी के लिए एक करोड़ दहेज की मांग रखी जिसके बाद शादी नहीं हो पाए, फिर महिला अधिकारी ने शादी का झांसा देकर  यौन शोषण का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की, इसके बाद आरोपी अधिकारी अपने घर और कार्यालय से फरार नजर आ रहा है.

 फरार अधिकारी का नाम अभिराम कुमार है जो मधुबनी जिले के फुलपरास के रहने वाले हैं. वे समस्तीपुर में ट्रेनी सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. कार्यालय से लगातार फरार चल रहे अभिराम के खिलाफ डीएम रोशन कुशवाहा ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है.

 वही फरार अभिराम के खिलाफ शिकायत करने वाली लड़की सारण जिले की रहने वाली है और वह भी बिहार सरकार में एक महत्वपूर्ण पद पर तैनात है. उसने 15 दिसंबर 2024 को सिवान की महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. छानबीन के बाद हाल ही में सिवान महिला थाने की पुलिस समस्तीपुर में आरोपी ट्रेनी सीनियर डिप्टी कलेक्टर अभिराम से पूछताछ करने आयी थी पर वह मौके से फरार थे और अभी भी वह कार्यालय नहीं आ रहे हैं. इसलिए समस्तीपुर के डीएम ने बिना किसी सूचना के कार्यालय से फरार रहने को लेकर  सरकार को रिपोर्ट भेजी है.

 शिकायतकर्ता महिला अधिकारी के आवेदन के अनुसार 2021 में उनकी मुलाकात कोचिंग संस्थान में अभिराम से हुई थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. 2023 में दोनों ने बीपीएससी परीक्षा पास की. इसके बाद अभिराम की तरफ से उन्हें शादी का ऑफर किया गया, परिवार के साथ ही बात कराई गई. दोनों एक ही जाति से आने की वजह से शादी के लिए तैयार हो गए. शादी से पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. इस बीच अभिराम की बहन ने शादी में 1 करोड़ दहेज की मांग की, जिसकी वजह से यह शादी होने से पहले ही टूट गई. शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया गया, इसलिए वह अभिराम के खिलाफ आवेदन दी है और कार्रवाई चाहती है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp