Join Us On WhatsApp

बिहार के महिलाओं के आभूषण पर हाथ साफ कर रही है यूपी की महिला गिरोह..

Women gangs from UP are stealing jewellery from women in Bih

Desk - उत्तर प्रदेश की ट्रेंड शातिर महिलाएं इन दिनों बिहार में घूम रही है और मेला या अन्य भीड़भाड़ इलाकों में जाकर महिलाओं के चेन एवं उनके पर्स पर हाथ फेर रही है.. इस गिरोह के तीन सदस्यों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.वारसलीगंज थाना क्षेत्र से इन तीन महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है.

 पुलिस से पूछताछ में इन तीनों महिलाओं ने जो जानकारी दी है वह पुलिस को हैरान करने वाली और होश उड़ने वाली है. इन तीनों महिलाओं ने बताया कि कैसे वह मेले या भीड़भाड़ वाले इलाके में जाकर महिलाओं के आभूषण पर हाथ साफ करती है. दुर्गा पूजा से पहले इन तीनों महिलाओं ने विशेष ट्रेनिंग लेकर बिहार के नवादा जिले में आई थी. पर मेले के दौरान पुलिस की टीम भी ऐसी महिलाओं की तलाश में थी और इन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया है.

गिरफ्तार तीनों महिलाएं गिरोह बनाकर काम करती थी. सबसे पहले ये अपने शिकार को चिन्हित करती थी । उसके बाद यदि वो मेला,मंदिर और पंडाल में लाइन में लगी महिलाओं को टारगेट करती थी. टारगेटेड महिला के आगे और पीछे एक-एक महिला खड़ी हो जाती थी।उसके बाद तीसरी महिला एक्शन में आती थी। आगे और पीछे खड़ी शातिर महिलाएं पहले धक्का-मुक्की शुरू करती थीं। उसके बाद तीसरी महिला इसी दौरान गले से चेन और सोने के जेवर लेकर चंपत हो जाती थी। जब- तक पीड़ित को पता चलता था कि उसके गले में चेन नहीं है, तब तक ये शातिर महिलाएं वहां से गायब हो जाती थीं।

 पुलिस अब इन से गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp