Join Us On WhatsApp

बगहा में लड़कियों के लिए महिला पुलिस की पाठशाला...

Women police school for girls in Bagaha

Bettiah -पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला मे पदस्थापित पुलिस वाली दीदीयां गांव की बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मसुरक्षा के बेहतर टिप्स दे रही हैं.नक्सलियों के लिए बदनाम लाल माटी पर शिक्षा की अलख जागने के लिए बिहार पुलिस की महिला सिपाहियों ने पहल शुरू की है। गांव के पाठशाला में पहुंचकर किशोरियों के बीच आत्मनिर्भर बनने के साथ शिक्षा की ज्योति जलाने के साथ ही गुड टच व बैड टच के बारे में बता मदद कर रही हैं। 

वैसे तो बगहा पुलिस की ओर से थानों में इनकी तैनाती महिला हेल्पलाइन के तौर पर की गई है ताकि थाना पहुंचने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो। पुलिस मुख्यालय से दूर जंगल के बीच स्थित गोबरहिया थाना में वैसे तो कम मामले आते हैं लेकिन अपराधिक दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील थाना माना जाता है। ऐसे में बिहार पुलिस की महिला जवानों ने गांव में घूमकर अपनी पाठशाला शुरु कर दी। जिसमें सुरक्षा के साथ ही शिक्षा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। बिहार पुलिस की महिला सिपाहियों की इस पहल की स्थानीय स्तर पर काफी सराहना हो रही है। वही गांव के लड़कियां इन महिला जवानों की बातों को ध्यान से सुन रही है और अपने मन के कई सवालों को भी उनके समक्ष रख रही हैं.नाबालिग और महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार और उसको लेकर उठाए जाने वाले कदमों की भी जानकारी ले रही हैं. महिला सिपाहियों के इस पहल को आगे बढ़ाने में स्थानीय स्तर के दरोगा भी भरपूर मदद कर रहे हैं.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp