Join Us On WhatsApp

महिला हेल्प डेस्क ने किया कमाल, भटकी युवती को किया परिजनों के हवाले

Women's help desk did wonders, handed over the lost girl to

खबर गया से है जहां महिला हेल्प डेस्क की सक्रियता ने एक युवती को उसके परिजनों तक पहुंचाया. जिसके बाद महिला और उसके परिजनों के बीच खुशी का माहौल है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि रामपुर थाना अंतर्गत सिकड़िया मोड़ के पास एक गूंगी-बहरी लड़की की भटकने की सूचना महिला हेल्प डेस्कको मिली. जिसके बाद सूचना पाते ही रामपुर थाना की पुलिस अवर निरीक्षक रानी बबिता कुमारी ने बिना समय गंवाए लड़की के पास पहुंच कर उसे अपने साथ थाना लेकर आई. लड़की को थाना लाने के बाद उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में लड़की के पर्स से एक डायरी मिली.

जिसमें दो तीन मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. डायरी में लिखे मोबाइल नंबर पर डायल कर पता लगाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन, सभी के सभी मोबाइल बंद आ रहे थे. कई बार कोशिश करने के बाद एक नंबर पर फोन लगा तो उसके व्हाट्सएप पर महिला की तस्वीर खींच कर डाली गई. जिसके आधार पर पता चला कि झारखंड के चतरा जिला में प्रतापपुर थाना अंतर्गत मथुरापुर गांव के पवन पाठक की बेटी सुला कुमारी है. प्रतापपुर थाना से संपर्क कर लड़की के परिजन को सूचना दी गई. जिसके बाद उसकी फुफेरी बहन और बहनोई आकर थाना से उसे अपने साथ ले गए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp