Join Us On WhatsApp

नई सरकार के गठन के साथ ही काम शुरू, राजधानी पटना में दो वर्षों के अंदर बनेगा...

नीतीश सरकार ने किया बड़ा ऐलान, राजधानी पटना में बनेगा यूनानी मेडिकल कॉलेज। दो साल के अंदर काम पूरा करने की योजना। यूनानी चिकित्सा को मिलेगी प्रोत्साहना

Work begins with the formation of the new government
नई सरकार के गठन के साथ ही काम शुरू, राजधानी पटना में दो वर्षों के अंदर बनेगा...- फोटो : Darsh News

पटना: प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने यूनानी चिकित्सा को बढावा देने के लिए एक बडा ऐलान किया है़। राजधानी पटना में एक नया मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में यूनानी दवाइयों की बढती मांग को देखते हुए पटना में नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण किया जायेगा। ताकि मरीजों को इलाज कराने के लिए प्रदेश के बाहर नहीं जाना पडे। जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी पटना में पहले से यूनानी मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। जिसका नाम तिब्बी मेडिकल कॉलेज रखा गया है। फिलहाल तिब्बी मेडिकल कॉलेज में बीयूएसएस व अन्य यूनानी मेडिकल कोर्स की पढाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें     -     HOME भाजपा के पास तो HOUSE होगा किसका? अध्यक्ष पद के लिए ये दो नाम सबसे आगे...

दो साल के अंदर निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम, अत्याधिक तकनीक से लैस

इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए दो साल का अल्टीमेटम दिया गया है। वहीं कॉलेज में अत्याधिक तकनीक से लैस बनाया जायेगा। ताकि यूनानी चिकित्सकों की ट्रेनिंग में बेहतर तरीके से हो सकें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के स्वास्थ सेवा के लिए प्रदेश के 38 जिलों में अस्पताल व मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। वहीं प्रदेश में सुचारू रूप से संचालित आयुर्वेदिक कॉलेज में भी हर तरह की सुविधा बढायी गयी है। तब वे दिन दूर नहीं जब स्वास्थ बिहार का सपना पूरा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें     -     मरीन ड्राइव पर डबल डेकर बस में सैर दिला रही मुंबई वाली फील, लोगों ने कहा 'और मंगाइए...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp