GAYA-मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव चुनाव प्रचार को लेकर बिहार दौरे पर हैं. वे काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए प्रचार प्रसार करने वाले हैं. इस चुनावी प्रचार के पहले मोहन यादव गया-बोधगया पहुंचे , जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर का दर्शन किया, वही गया के विष्णुपद मंदिर और मंगला गौरी शक्ति पीठ ममें विशेष पूजा अर्चना की. इस दौरान सीएम के साथ उनकी पत्नी और पूरा परिवार भी साथ था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की, उसके बाद उन्होंने देश एवं बिहार राज्य के कल्याण के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना किए। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रवक्ता छोटू बारिक समेत कई पंडा समाज के लोगों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं विष्णु चरण का प्रतीक देकर सम्मानित किया।
गया से मनीष की रिपोर्ट