उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार में आठ लोग सवार थे, जिसमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में चार लोग बिहार के थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अफसर प्रशासनिक अफसर मौके पर दौड़े. पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तो तेज धमाका हुआ. कार के तो परखच्चे उड़ गए. घटना रात की होने के कारण काफी देर तक लोगों को जानकारी ही नहीं मिल पाई.
यूपी से बिहार तक मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग दिल्ली से देवरिया शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. कार में बिहार के रहने वाले 28 वर्षीय सुदेश कुमार, 30 वर्षीय संजीव शर्मा, 25 वर्षीय गौतम कुमार और नोएडा के रहने वाले 32 वर्षीय चंदन कुमार की मौत हो गई. वहीं बिहार के प्रवीण ने रविवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ा. इसके अलावा नोएडा के रहने वाले राहुल यादव, गाजियाबाद के अजय कुमार, नोएडा के कुलदीप यादव घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे के बाद यूपी से लेकर बिहार तक कोहराम मचा दिया. मरने वाले 5 लोगों में 4 बिहार के थे जबकि एक नोएडा का रहने वाला था. तीन घायलों में दो नोएडा और एक गाजियाबाद का रहने वाला था. सभी देवरिया में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. हादसे की जानकारी जब बिहार पहुंची तो परिवार में मातम छा गया वहीं देवरिया में भी शादी की खुशियां लुप्त हो गईं.