Join Us On WhatsApp

योगी आ रहे हैं बिहार, नवादा से करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत !

Yogi Adityanath

बिहार में लोकसभा की सभी  40 सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए भाजपा दम -ख़म के साथ चुनावी मैदान में जुटी हुई है. बीजेपी अपना 40 सीटों पर जीतने का सपना सच करने में लागिहै.ऐसे में बड़ी खबर यह सामने आ रही है जहां बिहार में बीजेपी की ताकत बढ़ाने के लिए अब योगी आदित्यनाथ भी बिहार आने की तैयारी में हैं.सूत्रों की माने तो योगी आदित्यनाथ का बिहार के दौरे पर  15 अप्रैल को आने वाले हैं.बता दे की  योगी 15 अप्रैल को बिहार के नवादा में चुनाव प्रचार करने के आने वाले हैं.

बीजेपी की तरफ से नवादा से डॉ. विवेक ठाकुर कैंडिडेट है जिनके समर्थन में योगी खुद चुनावी सभा में शामिल होने के लिए आएंगे .बता दे की नवादा के अकबरपुर में 15 अप्रैल को दोपहर में  करीब 12.30 बजे चुनावी सभा होने वाली है.वही योगी से खुद पीएम मोदी भी यहां आ चुके हैं और चुनावी सभा को संबोधित भी कर चुके हैं.बताते चले की न सिर्फ उत्तरप्रदेश में बल्कि योगी की बिहार में काफी लोकप्रियता देखने को मिलती है ऐसे में बीजेपी इसे फुनाने की पूरी कोशिश करेगी.पार्टी के सूत्रों की माने तो नवादा के अलावा भी योगी बिहार के अन्य जगहों पर जाकर कुछ अन्य सीटों पर भी प्रचार कर सकते हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp