Daesh NewsDarshAd

सरिया कानून से नहीं चलेगा देश: योगी

News Image

पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश शरिया कानून से नहीं, बाबा साहेब के संविधान से चलेगा। इंडी गठबंधन वाले देश व संविधान के साथ विश्वासघात कर तालिबानी शासन लाना चाहते हैं। पिछड़ों का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। हम इसे किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे। धर्म के आधार पर आरक्षण देशवासियों को मंजूर नहीं है।   योगी मंगलवार की शाम दीघा विधानसभा क्षेत्र के पाटलीपुत्र साईं मंदिर के पीछे पोलिटेक्निक मैदान में पटना साहिब सीट से एनडीए उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद के लोग बिहार को अंधेरे में रखना चाहते हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि डकैती अंधेरे में ही पड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में देश की तकदीर बदल दी। उनके नेतृत्व में देश सुरक्षित है। आतंकवाद-नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहे हैं। यह आपका सौभाग्य है कि जिस शख्स ने अदालत में भगवान राम के लिए लड़ाई लड़ी, वह आपके प्रत्याशी हैं। योगी ने केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और सभा में मौजूद लोगों को अयोध्या आने का न्योता दिया।इससे पहले स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने स्मृति चिह्न देकर योगी का अभिनंदन किया। सभा को एनडीए उम्मीदवार के अलावा मंत्री नितिन नवीन, पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, दिलीप जायसवाल ने भी संबोधित किया। मौके पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा, महापौर सीता साहू, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, महानगर जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार व घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद थे। मंच संचालन जिला महामंत्री मनोज सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अजीत कुमार लाली ने किया। सभा में आखिर तक युवाओं की भीड़ योगी-योगी के नारे लगाती रही। महिलाओं की भी अच्छी ख़ासी उपस्थिति रही।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image