Join Us On WhatsApp

योगी की पुलिस ने बिहार-यूपी के एक लाख के इनामी अपराधी को एनकाउंटर में किया ढ़ेर

Yogi's police killed another criminal in an encounter

Desk- बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां शहाबुद्दीन गैंग के शूटर और एक लाख के इनामी अपराधी सुमित सिंह उर्फ मोनू को एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिया गया है. यूपी STF ने जौनपुर में एनकाउंटर के दौरान मोनू को मार गिराया.

 मिली जानकारी के अनुसार अपराधी सुमित सिंह पर 10 हत्या समेत कुल 24 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज थे वहीं बिहार में भी एक बीजेपी के नेता के हत्या का आरोप था.यूपी एसटीएफ ने उस पर एक लाख इनाम घोषित कर रखा था.

 पुलिस सूत्रों ने बताया कि  सुमित सिंह आज पहले सुबह करीब 4 बजे अपने 2 साथियों के साथ बोलेरो से कहीं जा रहा था। STF को उसके आने की सूचना मिली थी। STF ने बदलापुर के पास पीली नदी के पुल पर चवन्नी को रोकने की कोशिश की। एसटीएफ को देख चवन्नी भागने की कोशिश की। इस दौरान वह एके-47 से STF पर फायरिंग शुरू कर दी.इसके बाद यूपी STF ने जवाबी फायरिंग की और सुमित सिंह को वहीं ढ़ेर कर दिया. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp