Daesh NewsDarshAd

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी से बहस करने का 4 हज़ार घुस अलग से लगेगा, वीडियो हुआ वायरल..

News Image

Sitamarhi - बाइक का पॉल्यूशन फेल होने की वजह से 11 हज़ार और पुलिस विभाग के अधिकारियों से बहस करने के एवज में 4000 ज्यादा यानी कुल 15000 दें तब आपकी बाइक का कागज वापस किया जाएगा.. यह मामला बिहार के सीतामढ़ी से जुड़ा हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. काफी मान मनोव्वल के बाद ट्रैफिक विभाग के अधिकारी 2000 पर माने और फिर बाइक सवार 2000 की राशि देकर वहां से अपना पिंड चुराया लेकिन साथ ही साथ उसने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया अब सीतामढ़ी की ट्रैफिक पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

 मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाला पीड़ित डाक विभाग का कर्मचारी है. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए डाक विभाग के सम्बन्धित कर्मचारी ने बताया कि वह दवाई लाने के लिए सीतामढ़ी गया हुआ था इस बीच भूख लगने पर वह कारगिल चौक के पास बाइक लगाकर होटल में खाना खाने चला गया. जब वह वापस आया तो उसकी बाइक के पास ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े थे.  उन्होंने कागजात की मांग की. बाइक सवार ने सभी कागज दिखा दिया. फिर पुलिस के जवान ने कहा कि आप हेलमेट दुकान से दूसरे का मांग कर ला रहे हैं इसलिए आपको जुर्माना देना होगा, लेकिन जब उस व्यक्ति ने कहा कि मेरा ही हेलमेट है तो फिर  पुलिस के जवान ने सभी पेपर जब्त कर कहा कि जाइए आप साहब से मिलिए. जब वह व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस के साहब से मिलने गए और पुलिस जवान के मनमानी करने की शिकायत की तो साहब नाराज हो गए और कहा कि आप पुलिस अधिकारी से बहस करते हैं इसलिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे.

 उसके बाद साहब ने फिर से पुलिस जवान के पास ही उस व्यक्ति को भेज दिया और फिर पुलिस जवान से काफी आरजू विनती के बाद 2000 में बाइक छोड़ने का फैसला हुआ. इस बीच उस व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और अब उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग  हम लोग यहां की पुलिस पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं,अब देखना है कि जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी इस वायरल वीडियो के आधार पर क्या कार्रवाई करते हैं.

 सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image