खबर बक्सर से है जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ एक युवक ने जमकर नारेबाजी की. मुर्दाबाद के नारे सुन मंत्री जी के समर्थकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. जिसके बाद समर्थकों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. वहीं, इस पूरे मामले का विडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, अश्विनी चौबे बैठक कर रहे थे. लेकिन, बैठक के बीच में ही युवक आया और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा. यह देख मंत्री जी के समर्थकों को गुस्सा आ गया. मंत्री जी के समर्थकों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
वहीं, इस दौरान युवक का कहना था कि हम सब ने मिलकर उन्हें सांसद बनाया था. लेकिन, वह अब अपनी जनता के साथ-साथ वादों को भी भूल गए हैं. पिछले 9 साल में एक बार भी मंत्री जी ने हमारा हाल-चाल जानने की कोशिश तक नहीं की. साथ ही आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि, हमारी समस्याओं को जानने के लिए क्या वह एक दिन का भी समय नहीं निकाल सकते हैं? वहीं, इस पूरे वाकया का विडियो एक युवक ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, मुर्दाबाद लगाने वाले युवक की पहचान बक्सर के बरका राजपुर निवासी कमल नयन पांडेय के रूप में हुई है.