पटना: राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में बीते दिनों नीट छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में SIT बहुत तेजी से जांच कर रही है। इस मामले में जांच के दौरान SIT बड़ी जानकारी हाथ लगी है। SIT सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका छात्रा ने खुद ही जहानाबाद के एक दवा दुकान से एंटी डिप्रेशन दवा खरीदी थी। जानकारी के अनुसार छात्रा ने बीते 26 दिसम्बर को जहानाबाद के एक दवा दुकान से एंटी डिप्रेशन दवा खरीदी थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका छात्रा के कमरे से मिली दवा के स्ट्रिप के बैच नंबर के आधार पर जांच करते हुए पुलिस उस दुकान तक पहुंच गई जहां से उसने खरीदी थी। SIT के पूछताछ के दौरान दवा दुकानदार ने बताया कि मृतिका ने खुद ही दवा की छः स्ट्रिप खरीदी थी। वहीं परिजनों ने इस मामल में बताया है कि छात्रा 5 जनवरी को पटना गई थी जिसे उसके पिता ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था। वहां उसने अपने पिता के साथ आखिरी सेल्फी ली थी और फिर अगले दिन पटना में उसके साथ बड़ा हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें - मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस मामले में कर दिया बरी...
SIT की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि छात्रा पटना में स्थित हॉस्टल में रह रही थी जिसके बाद उसकी मां 27 दिसंबर को उससे मिलने पहुंची थी। इसके बाद छात्रा ने 28 दिसम्बर को अधिक ठंड की बात कह अपनी मां के साथ घर लौट गई थी। SIT की टीम गुरुवार को भी जहानाबाद में मृतिका के परिजन समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है।
बता दें कि राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने नींद के टैबलेट की ओवरडोज़ की वजह से बेहोश होने की बात कही थी। हालांकि इस दौरान उसके परिजनों ने हैवानियत और हत्या का आरोप लगाया था जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होने के बाद इस मामले ने बड़ा रूप ले लिया। एक तरफ पुलिस सवालों के घेरे में खड़ी है तो दूसरी तरफ इस मुद्दे ने राजनीतिक रूप ले लिया है। जिसके बाद गृह मंत्री और डीजीपी ने मामले का संज्ञान लिया और SIT गठित की।
यह भी पढ़ें - पटना में सुबह सुबह हुई ठांय-ठांय, पुलिस मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर....
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट