Join Us On WhatsApp

बिहार के कलाकारों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, इन कलाकारों को मिलने लगा पेंशन...

अब बिहार के कलाकारों को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा, पेंशन योजना से बदलेगी जिन्दगी। 3000 पेंशन प्राप्त कर कलाकारों को मिली आर्थिक मदद बढ़ रही आवेदन की संख्या। कलाकारों को सम्मान के लिए पेंशन योजना ऐतिहासिक कदम। 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में कलाकार पार्थ...

pension for bihar artists
बिहार के कलाकारों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, इन कलाकारों को मिलने लगा पेंशन...- फोटो : Darsh News

29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में कलाकार पार्थ, आयूषी, महिमा व दीपक को किया गया सम्मानित मंत्री ने कहा '50 की उम्र के बाद अब बिहार के कलाकारों को मिलेगी पेंशन! कलाकार पेंशन योजना कलाकारों को आर्थिक सुरक्षा सुरक्षा देने में सहायक'

पटना: बिहार के कलाकारों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए ऐतिहासिक मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है। वहीं कला व संस्कृति विभाग की ओर से मंगलवार को बिहार म्यूजियम में मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत प्रथम पेंशन राशि वितरण समारोह एवं 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं के सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कला व संस्कृति विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पटना जिले के 18 वरिष्ठ कलाकारों को पेंशन की राशि प्रतिकृति चेक के द्वारा भौतिक रूप से प्रदान की गई, जबकि राज्य के सभी जिलों से चयनित कलाकारों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई। 

यह भी पढ़ें      -     CM ने सारण को दी 500 करोड़ रूपये की सौगात, कई योजनाओं का भी किया निरीक्षण...

योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष 

मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत 50 वर्ष से अधिक आयु और कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का योगदान देने वाले कलाकारों को 3000 रुपये प्रति माह पेंशन प्रदान की जा रही है। यह पहल राज्य में पहली बार कलाकारों के लिए समर्पित सामाजिक सुरक्षा योजना के रूप में लागू की गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि यह योजना न केवल कलाकारों को आर्थिक सुरक्षा देगी, बल्कि उनकी कला को आगे बढ़ाने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने में भी सहायक होगी। उन्होंने कलाकारों से अपनी कला की परंपरा को जीवित रखने का आह्वान किया और कहा कि कला की निरंतरता को बनाए रखने के लिए जो कला अपने तक सीमित है, उसे आने वाली पीढ़ियों को भी बताया जाए ताकि वो कला जीवित रहे। 

कलाकारों को किया गया सम्मानित 

प्रथम चरण में चयनित कलाकारों को यह राशि दी गई। कार्यक्रम में पटना, सारण, जहानाबाद, बांका, किशनगंज, खगड़िया, अररिया, भोजपुर और पूर्णिया सहित विभिन्न जिलों के अधिकारी और कलाकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।इस अवसर पर 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार का नाम रोशन करने वाले युवाओं, रोहतास के पार्थ कौशिक, पटना की आयूषी आर्या एवं महिमा मौर्या, दीपक कुमार को भी सम्मानित किया गया। इन युवाओं ने चित्रकला, नवाचार, लोक सांस्कृतिक गायन और भाषण जैसी विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य की प्रतिभा का परचम लहराया। इस मौके पर माननीय मंत्री ने विभाग की डायरी का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में कला व संस्कृति विभाग के संग्रहालय निदेशालय के निदेशक कृष्ण कुमार, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक  रूबी, संयुक्त सचिव महमूद आलम, आंतरिक वित्तीय सलाहकार राणा सुजीत कुमार टुनटुन, सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें      -     बिहार में इतने लाख लोगों का नाम कट जायेगा राशन कार्ड से, कहीं आपका नाम तो...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp