Join Us On WhatsApp

बिहार में इतने लाख लोगों का नाम कट जायेगा राशन कार्ड से, कहीं आपका नाम तो...

बिहार में राशन कार्ड उपभोक्ताओं का आधार वेरिफिकेशन के बाद अब विभाग ने 52 लाख से अधिक उपभोक्ताओं का नाम हटाने का आदेश जारी किया है. जानकारी के अनुसार विभाग ने वैसे सभी उपभोक्ताओं का नाम हटाने का आदेश दिया है जिनका आधार वेरीफाई नहीं हो सका है...

ration card se hatega nam
बिहार में इतने लाख लोगों का नाम कट जायेगा राशन कार्ड से, कहीं आपका नाम तो...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में राशन कार्ड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक जानकारी के अनुसार राज्य के सभी 38 जिलों में करीब 52 लाख से अधिक लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाये जा सकते हैं। इस खबर के बाद राज्य में लोगों के बीच अफरातफरी मच गया है। एक जानकारी के अनुसार आधार कार्ड नहीं मिलने या गलत होने या फिर उसका वेरिफिकेशन नहीं होने की वजह से इन उपभोक्ताओं का नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है।

एक जानकारी के अनुसार बिहार में राशन कार्ड के उपभोक्ताओं का आधार वेरिफिकेशन किया गया जिसमें 5.92 करोड़ राशन कार्ड होल्डरों ने आधार का वेरिफिकेशन किया जबकि करीब 52.22 लाख लोगों का आधार कार्ड या तो वेरीफाई नहीं हो सका या फिर रिजेक्ट हो गया। अब विभाग ने रिजेक्ट होने वाले सभी उपभोक्ताओं का नाम हटाने का देश दे दिया है। इसके अलावा करीब 6.74 करोड़ पीडीएस लाभुकों की आधार सीडिंग भी होनी है ऐसे में जिन लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाया जा रहा है उन्हें अनाज नहीं मिल पायेगा।

यह भी पढ़ें         -      टी20 वर्ल्ड कप 2026: पाकिस्तान ने बांग्लादेश का भारत में खेलने से इनकार का समर्थन किया

एक जानकारी के अनुसार पटना में 2.96 लाख, दरभंगा में 2.64 लाख, नालंदा में 2.29 लाख, पूर्वी चंपारण में 2.21 लाख, समस्तीपुर में 1.40 लाख, मुजफ्फरपुर में 1.79 लाख, सीतामढ़ी में 98.7 हजार, मधुबनी में 1.98 लाख, पश्चिम चंपारण में 2.06 लाख और वैशाली में 2.43 लाख समेत बाकी के दूसरे जिलों से भी वेरिफिकेशन रिजेक्ट हुए। 

बता दें कि बिहार में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी जिसके माध्यम से लोग घर बैठे अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार आवेदक rconline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें         -      पटना के सभी गर्ल्स हॉस्टल की होगी जांच, महिला आयोग का बड़ा आदेश


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp