Join Us On WhatsApp

पिछले गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी ने मोह लिया था मन, इस बार क्या होने वाला है...

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. इस अवसर पर कुल 30 झांकियां दिखाई जाएँगी जिसमें विभिन्न राज्यों के साथ ही केंद्रीय मंत्रालयों की झांकी भी शामिल है. लंबे समय बाद पिछले वर्ष बिहार की.

republic day parade in delhi
पिछले गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर बिहार की झांकी ने मोह लिया था मन, इस बार क्या होने वाला है...- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरे देश में जोरशोर से की जा रही है। खास कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था ही चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड इस समारोह में जान फूंक देता है। इस वर्ष भी परेड की तैयारी अंतिम चरण में है और अब इसे लेकर रिहर्सल शुरू कर दी गई है।

पिछले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय और बुद्ध की भूमि ने दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी थी। इस वर्ष भी कर्तव्य पथ पर आपकी नजरें बिहार की झांकी को तलाशने वाली है तो मेहनत करना बेकार है। कारण, इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार की कोई झांकी प्रदर्शित नहीं की जाएगी। काफी लंबे समय बाद 2025 में कर्तव्य पथ पर बिहार की वापसी के अगले वर्ष फिर से अनुपस्थिति होगी।

यह भी पढ़ें     -     मोटी सैलरी के साथ IIM का सर्टिफिकेट भी, बिहार सरकार इन युवाओं को दे रही बड़ा मौका, आप भी कर सकते हैं...

इस संबंध में बिहार सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने बताया कि केंद्र सरकार ने अब रोटेशन की नीति बनाई है जिसके तहत 3 वर्षों में हर राज्य को कम से कम एक बार मौका दिया जायेगा। इन्हीं रोटेशन के नियम की वजह से इस वर्ष बिहार को परेड में जगह नहीं दी गई है क्योंकि बिहार ने पिछले वर्ष अपनी झांकी निकाली थी। अब अगले वर्ष या उसके अगले वर्ष एक बार फिर बिहार अपनी उपस्थिति कर्तव्य पथ पर दर्ज कराएगी।

मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर 30 झांकियां दिखाई जायेंगी जिनका विषय आत्मनिर्भर भारत और वन्दे मातरम के 150 वर्ष हैं। इस वर्ष असम, छतीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और पंजाब की झांकी कर्तव्य पथ पर निकाली जाएँगी। इसके अलावा वायु सेना, नौसेना, सैन्य मामलों का विभाग, संस्कृति मंत्रालय, आयुष मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, विद्युत् मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तरफ से भी परेड निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें     -     कल बसंत पंचमी में किस समय है पूजा करने का शुभ मुहूर्त, छात्रों को क्या करने से बचना चाहिए, पढ़ें...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp