प•चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा गोड़िया पट्टी एनएच-727 मुख्य सड़क पर सीताराम चौक के पास अभय स्टील के समीप हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान गोनौली निवासी 55 वर्षीय बद्री मियां और 23 वर्षीय जावेद आलम के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: वरमाला से पहले टूटी शादी !! नशे में धुत दूल्हे को देख कर दुल्हन ने दुल्हे को बारात सहित लौटाया
इस हादसे में बाइक पर सवार 12 वर्षीय साजिया खातुन गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बगहा अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बगहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को बगहा अनुमंडल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में शामिल ट्रैक्टर और बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: सरस्वती पूजा पर सख्ती: डीजे पूरी तरह बैन, सड़कों पर उतरी पुलिस
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है। यह हादसा जिले में सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति की याद दिलाता है। पुलिस और प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।