Join Us On WhatsApp

सरस्वती पूजा पर सख्ती: डीजे पूरी तरह बैन, सड़कों पर उतरी पुलिस

सरस्वती पूजा को लेकर जिले में प्रशासन अलर्ट मोड में है। शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए जिले भर में फ्लैगमार्च किया गया, वहीं डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

dj banned on saraswati puja
सरस्वती पूजा पर सख्ती: डीजे पूरी तरह बैन, सड़कों पर उतरी पुलिस- फोटो : Darsh News

सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए कटिहार जिले में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी को लेकर जिले भर में फ्लैगमार्च निकाला गया। कोढ़ा और फलका थाना क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन द्वारा सघन फ्लैगमार्च किया गया, ताकि लोगों में सुरक्षा का भरोसा बने और असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया जा सके।

फ्लैगमार्च का नेतृत्व सदर एसडीओ प्रद्युम्न सिंह यादव और सदर एसडीपीओ-2 रंजन कुमार सिंह ने किया। उनके साथ संबंधित थाना प्रभारी, कई पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे। फ्लैगमार्च के दौरान प्रमुख बाजारों, संवेदनशील इलाकों और पूजा स्थलों के आसपास पुलिस बल ने पैदल मार्च किया। प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। किसी भी हालत में डीजे या तेज आवाज में गाना बजाने की अनुमति नहीं होगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

यह भी पढ़ें:  सफेदपोश चेहरे के पीछे फर्जीवाड़ा ! जमीन जालसाजी में जदयू नेता पुलिस की गिरफ्त में

अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे के साथ पूजा मनाएं और शांति बनाए रखें। पूजा समितियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए सभी नियमों का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है और हर स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। प्रशासन का उद्देश्य है कि सरस्वती पूजा बिना किसी विवाद के, शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp