35 साल की ये हसीनाएं को देख हो जाते हैं लोग पागल, बिना शादी बनना चाहती है मां, 5 साल से बॉयफ्रेंड...
Old & Hot Actress: बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिनकी जिंदगी के बारे में फैंस जानने को काफी उत्साहित रहते हैं। वहीं कुछ हसीनाएं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल और लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं।

Ali Goni-Jasmin Bhasin Actress: Bollywood से लेकर टीवी की कई हसीनाओं पर फैंस अपना दिल कुर्बान कर चुके हैं। उनकी खूबसूरती पर फैंस दिवाना हो जाते हैं। जिनमें से कुछ हसीनाएं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनीं रहती हैं। इसी बीच अब टीवी की पॉपुलर 35 साल की एक्ट्रेस ने बिना शादी के मां बनने की इच्छा जाहिर की है। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में हसीना की गिनती होती है।
आपको बता दें कि, इस हसीना का नाम जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) है। एक्ट्रेस बीते कई वक्त से एक्टर अली गोनी (Ali Goni) के संग रिलेशनशिप में रह रही हैं और इन दिनों दोनों लिव इन में भी रह रहे हैं। अली और जैस्मिन एक दूजे से बेशुमार प्यार करते हैं, लेकिन अब तक दोनों ने शादी नहीं की हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं।
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने हाल ही में बेबी गर्ल की मां बनने की ख्वाहिश जाहिर की है। हालांकि, जैस्मिन ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था। जिसमें फैंस ने उनसे अपने मनचाहे सवाल पूछे। इस दौरान हसीना ने फैंस के कई सवालों के जवाब तक दिए।
एक फैन ने पूछा कि, आपको बेटी गोद लेने का ख्याल कब आया और ये सबसे खूबसूरत ख्याल है। जिस पर हसीना ने जवाब दिया कि 'मैंने जब घर छोड़ा तब महसूस किया कि, ये सब और जिंदगी काफी मुश्किल है। मैंने भगवान से वादा किया कि, जब मैं खुद को इस काबिल बना लूंगी कि किसी इंसान को अच्छी लाइफ दे सकूं तो एक बेटी को गोद लूंगी और उसकी परवरिश करूंगी।'
वहीं, इससे पहले भी जैस्मिन शार्दुल पंडित से बातचीत के दौरान बेटी गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि, अगर मेरी शादी नहीं हुई, तो कोई बात नहीं। लेकिन मैं एक बेटी को गोद जरूर लूंगी। जैस्मिन ने कहा था कि, शादी करना उनका एक अल्टीमेट गोल नहीं है। मेरा मां बनना इस पर निर्भर नहीं करता कि मेरी शादी हुई या नहीं।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :