darsh news

अंचल कार्यालय में चल रही थी रिश्वत की डील, तभी पहुंच गई निगरानी टीम

A bribery deal was underway at the regional office, when the

गोपालगंज से एक  खबर सामने आई है। निगरानी विभाग की टीम ने बरौली अंचल कार्यालय में छापेमारी कर राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी को 6,500 रुपये की घूस लेते समय पकड़ा गया, जिससे अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बरौली थाना क्षेत्र के बघेजी गांव निवासी शैलेन्द्र साह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उनकी जमीन के दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के लिए राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। काफी बातचीत के बाद यह सौदा 6,500 रुपये में तय हुआ। पीड़ित ने रिश्वत देने से पहले निगरानी विभाग से संपर्क किया, जिसके बाद पूरी कार्रवाई की योजना बनाई गई।

यह भी पढ़ें: World T-20 से पहले टीम इंडिया पर बड़ा संकट ! 7 दिन में 4 खिलाड़ी OUT, क्या बदलेगा वर्ल्ड कप का पूरा गेम प्लान !!

निगरानी विभाग के डीएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही राजस्व अधिकारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, मौके पर मौजूद निगरानी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली गई है।छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कर्मचारियों और आम लोगों में इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार राजस्व अधिकारी को अपने साथ पटना ले जाया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव को किसने कह दिया कर्महीन और कांग्रेस को बता दिया वॉइस ऑफ़ पाकिस्तान !!

निगरानी डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है और आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत तुरंत निगरानी विभाग से करें।


Scan and join

darsh news whats app qr