जहानाबाद: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जहानाबाद में एक निजी कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस, राजद और कुछ क्षेत्रीय नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए तीखे बयान दिए। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे “कर्महीन लोगों” पर टिप्पणी करना भी समय की बर्बादी है, जिनका खुद का कोई राजनीतिक ठिकाना नहीं है, लेकिन वे दूसरों को सर्टिफिकेट बांटते फिरते हैं। वहीं जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यादव समाज के खिलाफ दिया गया कथित बयान यह दर्शाता है कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी गहरी कुंठा से ग्रसित है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेताओं की मानसिकता यादव और मुस्लिम समाज को बंधुआ मजदूर समझने वाली रही है।
यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार की 41 एजेंडों पर मंजूरी: ऊर्जा, जल संसाधन और शिक्षा योजनाओं पर निर्णय
गिरिराज सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों के खिलाफ नहीं, बल्कि अतिवाद और कट्टरता के खिलाफ है। उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि “गजवा-ए-हिंद” जैसी सोच रखने वाले लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, जिसका भाजपा डटकर विरोध करती है। महाराष्ट्र में राज ठाकरे द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को लेकर दिए गए बयान पर भी उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ठाकरे बंधुओं की राजनीति अब अंतिम दौर में है और जनता उन्हें जवाब देगी।
यह भी पढ़ें: ऊपर बिस्कुट… नीचे शराब! शाहपुर में पकड़ी गई तस्करों की शातिर चाल
अपने बयान में केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना की और कहा कि जिस तरह मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं और भारत को विश्व गुरु की दिशा में ले जा रहे हैं, वह ऐतिहासिक है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मणिशंकर अय्यर को “पाकिस्तान का एम्बेसडर कार्ड” करार दिया और कहा कि कांग्रेस अब “वॉइस ऑफ पाकिस्तान” बन चुकी है।