Join Us On WhatsApp

ऊपर बिस्कुट… नीचे शराब! शाहपुर में पकड़ी गई तस्करों की शातिर चाल

भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और मध्य निषेध इकाई की संयुक्त कार्रवाई में करीब 50 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। बिस्कुट के डिब्बों की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही 4752 लीटर शराब के साथ एक कंटेनर चालक को गिरफ्तार

Biscuits on top... liquor underneath! A cunning smuggler's r
ऊपर बिस्कुट… नीचे शराब! शाहपुर में पकड़ी गई तस्करों की शातिर चाल- फोटो : Darsh News

आरा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भोजपुर जिले में उत्पाद विभाग और मध्य निषेध इकाई की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस दौरान एक कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर उत्पाद विभाग की टीम और मध्य निषेध इकाई पटना को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र से होकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर जगदीशपुर मध्य निषेध थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के इटावा मोड़ के पास एक संदिग्ध कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार की 41 एजेंडों पर मंजूरी: ऊर्जा, जल संसाधन और शिक्षा योजनाओं पर निर्णय

तलाशी के दौरान कंटेनर में ऊपर बिस्कुट के डिब्बे रखे गए थे, जबकि उनके नीचे बड़ी चालाकी से अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। जांच में कुल 4752 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जो 536 कार्टून में पैक थी। जब्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान कंटेनर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुनील राय के रूप में हुई है, जो बलिलवाड़ा सरैया, जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि शराब तस्करी से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: नालंदा में मासूम की हत्या ! प्यार - पैसों के खेल में छिपा खौफनाक रहस्य !

उत्पाद विभाग ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 9 जनवरी को भी बिहिया थाना चौरस्ता के पास करोड़ों रुपये की शराब बरामद की गई थी, जिससे यह साफ है कि शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीकों से कानून को चुनौती दे रहे हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp