नालंदा में मासूम की हत्या ! प्यार - पैसों के खेल में छिपा खौफनाक रहस्य !
नालंदा: नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र से आई यह खबर केवल एक हत्या की कहानी नहीं, बल्कि सामाजिक पतन और रिश्तों की भयावह सच्चाई को उजागर करती है। कल्याणपुर बाली गांव में 10 वर्षीय अंकित कुमार की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक हंसता-खेलता परिवार, जो रोज़मर्रा की जिंदगी में व्यस्त था, अचानक ऐसे अंधेरे में डूब गया जहाँ से वापसी संभव नहीं।
सोमवार के दिन शाम में अंकित अपने घर के पास ही दुकान से सामान लाने निकला था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ी और खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह गांव के खजाना खंधा से उसका शव बरामद हुआ। गले पर रस्सी के गहरे निशान साफ बता रहे थे कि मासूम की गला दबाकर हत्या की गई है। यह दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप उठी।
यह भी पढ़ें: पटना के अटल पथ पर सड़क हादसा, कार और ऑटो की टक्कर में कई लोग घायल
इस हत्याकांड के पीछे जो कारण सामने आ रहे हैं, वे और भी ज्यादा डरावने हैं। मृतक के चाचा ने आरोप लगाया है कि अंकित के पिता का एक युवती से अवैध संबंध था। पैसों और जेवरों की मांग पूरी न होने पर उस युवती ने पिता या बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भी भेजा गया था। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने करौटा–सालेहपुर मार्ग को जाम कर दिया। लोगों का आक्रोश इस बात का संकेत है कि समाज अब ऐसे अपराधों को चुपचाप सहने को तैयार नहीं। पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप कर हालात संभालने पड़े।
यह भी पढ़ें: विधवा महिला के साथ हुआ दुष्कर्म, पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव, सरकार पर जमकर साधा निशाना
हिलसा DCP शैलजा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।