darsh news

बाढ़ के चकसर्वर गांव में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' की गूंज, आज़ादी के बाद से अभी तक नहीं बनाई गई सड़क

"Baadh ke Chaksarvar gaon mein 'Road nahi to vote nahi' ki g

Patna : बाढ़ अनुमंडल के कल्याणपुर पंचायत के चकसर्वर गांव में आज़ादी के बाद से अब तक न तो पक्की सड़क बनी है और न ही नाला का निर्माण हुआ है। लगभग 5 हज़ार की आबादी वाले इस दलित–महादलित बहुल गांव की हालत बेहद जर्जर है।


ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं। कीचड़ से साइकिल तक नहीं चल पाती और महिलाएं-बच्चों व बुजुर्गों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित होती है।


गांव के युवाओं ने बताया कि बरसात में काम पर जाना मुश्किल हो जाता है। पानी जमने के कारण महिलाएं बर्तन से पानी निकालती हैं, जिससे खेतों में विवाद तक की स्थिति बन जाती है।


ग्रामीणों ने जगह-जगह “रोड नहीं तो वोट नहीं” का बैनर-पोस्टर लगाकर आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब गांव तक सड़क और नाला ही नहीं पहुँचा, तो फोरलेन और सिक्सलेन उनके किसी काम के नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है इसके लिए आवेदन भी दिया गया तथा सांसद महोदय के द्वारा सड़क बनाने के लिए लेटर भी आया लेकिन फिर भी कोई काम नहीं हुआ। सिर्फ बार बार आश्वासन मिला इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।



बाढ़ से कृष्णदेव की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar Crime : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने बताई... https://darsh.news/news/Bihar-Crime-Yuvak-ki-sandigdh-paristhitiyon-mein-maut-parijanon-ne-batayi-267167



Scan and join

darsh news whats app qr