darsh news

Bihar Cabinet Meeting : CM नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर...

Bihar Cabinet Meeting: CM Nitish Kumar ki cabinet baithak aa

Patna : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारवासियों के बड़ी सौगात देने वाले हैं। सीएम की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें वह प्रतियोगी परीक्षा में फीस और अधिक रोजगार देने वाले उद्योग को मुफ्त में जमीन देने समेत कई महत्वपूर्व प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते हैं। सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार की प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क घटाकर 100 रुपये करने की घोषणा की थी। आज कैबिनेट से इसे पास किया जाएगा। 


वहीं, 16 अगस्त से राजस्व महा-अभियान शुरू होते ही आंदोलन पर गए अमीन समेत सैकड़ों राजस्व विभाग के कर्मियों पर भी सरकार कुछ फैसला ले सकती है। यह लोग वेतन वृद्धि समेत कई मांगों को पर पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, राजस्व विभाग ने इनपर कार्रवाई की है लेकिन इनका प्रदर्शन अभी भी जारी है।  



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/train-mein-kutta-dekh-darkar-bhaage-yatri-kutta-ne-chhudaye-railway-ke-pasine-bogi-mein-bandha-mila-dog-dedh-ghante-late-hui-train-407456

Scan and join

darsh news whats app qr